FDP in DIET Hisar

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मात्रशाम (हिसार) में आज 10 जनवरी 2023 से 10 दिवसीय फैकल्टी डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम आरम्भ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है- समस्त संकाय सदस्यों का पेशेवर विकास करना। इसके तहत आज 2 व्याख्यान श्री बलबीर पूनिया व धूपेंद्र सिंह ने प्रेषित किए। कार्यक्रम की रूपरेखा एसोसिएट प्रोफेसर व कार्यवाहक प्राचार्य श्री राजदेव सिंह व असिस्टेंट प्रोफेसर श्री रजत बामल ने डाइट फैकल्टी के साथ मिलकर तैयार की।

आज के लिए प्रथम व्याख्यान श्री बलबीर पूनिया ने प्रस्तुत किया। इनके व्याख्यान का विषय रहा- व्यावसायिक शिक्षा। इस विषय के अंतर्गत उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा की पृष्ठभूमि, स्थिति, क्षेत्र व महत्ता पर चर्चा की। इसके साथ-2 बताया गया कि किस प्रकार से कोई भी शिक्षक अपने विषय के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर सकता/सकती है।

द्वितीय सत्र में श्री धूपेंद्र सिंह ने ‘अधिगम हेतु नेतृत्व’ विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें उन्होंने नेतृत्व की अवधारणा, विद्यालय प्रमुख की भूमिका व जिम्मेदारी, विद्यालय में सीखने के लिए श्रेष्ठ वातावरण तैयार करना आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रशिक्षण-कार्यक्रम प्रमुख एसोसिएट प्रोफेसर श्री राजदेव सिंह ने इस प्रकार के आंतरिक व सूक्ष्म तथा आत्म-प्रशिक्षण कार्यक्रम को संस्थान व स्वयं के लिए बेहद उपयोगी बताया। विदित रहे कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विद्यालय-शिक्षकों को बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान करना है।